महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ का ऐलान, प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। इससे पहले संघ के लोगो ने इस विषय पर सीएम से बातचीत भी की थी, जिसके बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस वजह से कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रही है।
: दरअसल, महंगाई और आवास भत्ते को लेकर कर्मचारी संघ 34% महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े हुए है। जबकि सरकार की और से 28% महंगाई भत्ते का प्रस्ताव मिला था। इस विषय पर उन्होंने सीएम से बातचीत भी की परंतु कोई हल नही निकला, जिसके बाद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया हैं।