पैसों की विवाद को लेकर दोस्त की हत्या, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
जगदलपुर। 8 सितंबर से लापता युवक की लाश सन सिटी के पीछे दलदल में लाश मिली थी। हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के बाद पैसे के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतारा था।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगुड़ा निवासी रूपेश सिंह ठाकुर (19 वर्ष) गत 8 सितंबर को अपनी बाइक से निकला, जिसके बाद लौट कर वापस नहीं आया। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में 10 सितंबर को दर्ज कराई। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। पुलिस को 14 सितंबर को सूचना मिली कि लापता युवक के मोटर सायकल को रूपेश का एक दोस्त ऋषित सिंग चला रहा है। संदेह होने से संदेही ऋषित सिंग (19 वर्ष) जगदलपुर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि 8 सितंबर की रात में रूपेश सिंह के साथ निर्मल विद्यालय के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच पैसों की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद रूपेश का उसके ही शर्ट से गला घोंटकर तथा शराब की बॉटल के टुकड़े से गले में वार करके हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से शव, शराब के बॉटल एवं मृतक के शर्ट को घटना स्थल के पास झाडिय़ों में छिपाकर रख दिया तथा मृतक का मोटर सायकल एवं मोबाइल को अपने पास रखा है। जिस पर थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में आरोपी ऋषित सिंह के निशानदेही पर मृतक रूपेश सिंह का शव घटना स्थल के पास के झाडिय़ों में से बरामद किया गया तथा आरोपी के निशानदेही पर शराब की बॉटल, सोडा बॉटल, पानी बॉटल, डिस्पोजल ग्लास, चिप्स रेपर, मृतक का एक जोड़ी चप्पल, मृतक का शर्ट, मृतक का मोबाईल, मोटर सायकल, टूटा हुआ नंबर प्लेट तथा अन्य साक्ष्य बरामद एवं जब्त किया गया। शव एवं मृतक की शर्ट, चप्पल, मोबाईल एवं मोटर सायकल की पहचान परिजन ने की। आरोपी द्वारा हत्या करना एवं शव को झाडिय़ों में छिपाकर रखना कबूल करने पर आरोपी ऋषित सिंग को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 302,201 भा.द.वि. के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में उक्त आरोपी को न्यायालय भेजा गया।