शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त, सेंसेक्स 71000 और निफ्टी 21300 के पार
नई दिल्ली।घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 500 अंकों की बढ़त के साथ 71000 का लेवल पार कर गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 21300 के पार चला गया। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना व्यक्त करने के बाद पूरी दुनिया के बाजार में मजबूती दिखी जिसके असर से भारतीय शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 570 अंक की तेजी के साथ 71,084.08 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 173 अंक की बढ़त के साथ 21,355.65 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.29 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.67 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इंडिया वीआईएक्स का डर इंडेक्स 2.04 फीसदी बढ़कर 12.57 के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में आईटी और मेटल स्टॉक्स में चौतरफा खरीदारी दिखी। निफ्टी में हिंडाल्को और इंफोसिस 2% तक की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि एचडीएफसी टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा।