पीसीसी संचार विभाग ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर नियुक्त किए जोनल प्रभारी प्रवक्ता और लोकसभा प्रभारी प्रवक्ता
बस्तर संभाग प्रभारी प्रवक्ता बनाए गए जावेद खान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने जताया विश्वास
आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रणनीति तेज़ हो गई है जहां एक ओर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है वहीं संगठन में धार लाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित कर रहे हैं इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने दीपक बैज के निर्देश पर लोकसभा चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रवक्तागणों को जोनल और लोकसभा वार प्रभारी नियुक्त किया है
जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेन्द्र शर्मा, बिलासपुर जोन आर.पी सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा जोन जे.पी श्रीवास्तव, बस्तर जोन जावेद खान है।
लोकसभा प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स, रायगढ़ संजय देवांगन, जांजगीर-चापां प्रकाशमणी वैष्णव, कोरबा घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेन्द्र वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन, कांकेर हेमंत ध्रुव है।
आगामी लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य करते आ रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट जावेद खान को बड़ी ज़िम्मेदारी पीसीसी चीफ दीपक बैज एवं कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने सौंपी है, जावेद को बस्तर जोन(संभाग)का मीडिया प्रभारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने देर शाम प्रवक्ताओं को मिली नयी जिम्मेदारियों की सूची जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्रवक्ताओं से आग्रह किया है कि उपरोक्तानुसार अपने- अपने प्रभाव क्षेत्रों में मीडिया के माध्यम से पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ आम जनता तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा नियमित प्रतिवेदन प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष प्रेषित करने कहा है।
जावेद खान ने पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला एवं कांग्रेस प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गैदू का आभार मानते हुए कहा है मिली जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हुए बस्तर संभाग में पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने महती भूमिका निभाने तत्पर रहने और पूरी सक्रियता दिखाने की बात कही है।