केन्द्र सरकार के तानाशाही के खिलाफ आप का जंगी प्रदर्शन-आम आदमी पार्टी
केंद्र सरकार द्वारा लगातार तानाशाही रवैया अपनाकर अपने विरोधियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराकर अनावश्यक रूप से जेल में बंद कराया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं को अघोषित आपातकाल लगाकर जेल में बंद कर दिया गया है। देश के न्याय के मंदिर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल को ईडी प्रकरण में जमानत मिलने के बाद भी केवल जेल में बंद रखने के उद्देश्य से सीबीआई गिरफ्तार कर जेल में बंद कर रखी है। इस तानाशाही रवैया के खिलाफ आज पूरे देश के प्रत्येक राज्य की राजधानी में तानाशाही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने बताया है कि केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया, श्री अरविंद केजरीवाल की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में रिहाई की मांग के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के आजाद चौक गांधी प्रतिमा के नीचे दोपहर 12 बजे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया,जिसमें महासमुन्द जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता रायपुर में शामिल हुए जहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर अपना आक्रोश प्रगट किया ।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी वदूद आलम, उत्तम जायसवाल,संतोष चन्द्राकर, देवलाल नरेटी, जसबीर सिंह, तेजेंद्र तोड़ेकर,दुर्गा झा, नंदन सिंह, परमानंद जांगड़े, अरुण नायर,पी एस पन्नू, अमित हिरवानी,अन्यतम शुक्ला, अजीम खान, अनुषा जोसेफ, आदि नेताओं ने धरनारत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आजाद चौक में उपस्थित होकर न केवल अरविंद केजरीवाल के लिए बल्कि पूरे देश की जनता के सम्मान की लड़ाई में चट्टानी एकता का परिचय कार्यकर्ताओ ने दिया है।