बावनकेरा सोसायटी में लालफीताशाही हावी किसानों को किया जा रहा है परेशान व्यवस्था जल्द नही सुधरी तो आम आदमी पार्टी पार्टी करेगी घेराव-आप
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया प्राथमिक क़ृषि शाखा सहकारी संस्था मर्यादित बावनकेरा मे किसान खाद के लिए पिछले 5 दिनों से चक्कर काट रहे है सोसायटी में खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानो को खाद नही दिया जा रहा है वहाँ तैनात कर्मचारी अपने खास आदमियों का ही परमिट काट कर खाद वितरण कर रहे है जिसके कारण आम किसानो को पिछले 5 दिनों से परमिट के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है यहां पर पूरी तरह कर्मचारीयों की तानाशाही चल रही है,कर्मचारी किसानों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं किसान हलाकान है उन्हें खेतो में खाद डालने के लिए देरी हों रही है जिसके कारण फसलो को नुकसान पहुंच रहा है,मौके पर उपस्थित आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मधु यादव जो कि खुद एक पीड़ित किसान है ने बताया, सोसायटी के कर्मचारियों के रवैये से परेशान किसान जब बाजार मे ब्यापारियों से खाद खरीदने जाते है तो उन्हें व्यापारियों द्वारा यूरिया 350/₹ से 400/₹ और डीएपी 1750/₹ से 1900₹ मे खाद बेचा जा रहा है जिससे किसानो को खुलेआम शोषण हो रहा है शासन प्रशासन को किसानों का कोई सुध ही नहीं है,कृषि और खाद्य विभाग शीतनिद्रा में है, आम आदमी पार्टी प्रशासन से मांग करती है कि वह कर्मचारियों और ब्यापारियों की मनमानी पर अंकुश लगाए और किसान को उचित दाम और सही समय मे खाद उपलब्ध कराये अन्यथा आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिल कर संबंधित सोसायटीयो का घेराव करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आज खाद की मांग करने ग्राम बावनकेरा, फुलवारी, छिंदोली,सिंघौरी, रामडबरी, मुंगई,सिंघन पुर,रामखेड़ा के किसान कोमलसिंह खुसरो, मोहन साहू, अगेश्वर यादव श्रवण ध्रुव, पुनाराम निषाद, तुलूराम ध्रुव, भागवत साहू ,भूनेश्वर यादव,नारायण साहू,नेपाल साहू, चुन्नू यादव,जोहर यादव,कार्तिक राम साहू,देवसिंह विश्वकर्मा दुबेलाल साहू, नेपाल सिंह ध्रुव आदि किसान उपस्थित थे।