कैंसर जागरूकता पर छात्र ने बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म, कॉलेज में प्रदर्शन
रायपुर, 27 अगस्त, 2024 शासकीय नवीन महाविद्यालय, अमलीडीह, रायपुर में छात्र तुषार जसवानी की बनाई कैंसर जागरूकता पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म “Cancer – The Survival Fight” का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों के साथ साथ छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस फिल्म का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रति छात्रों को शिक्षित करना था।
फिल्म में कैंसर के कारण, लक्षण, निदान और उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया था। छात्रों ने फिल्म को बहुत ही दिलचस्पी से देखा और कैंसर के सम्बन्ध में प्रचलित भ्रान्तियों से अवगत हुए.
इस अवसर पर डॉ. अविनाश लाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को कैंसर के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके प्रति सजग बनाना है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म छात्रों को इस बीमारी के बारे में जानने और इसके प्रति जागरूक होने में मदद करेगी ।”यह फिल्म प्रदर्शन कैंसर जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था और इससे छात्रों को इस बीमारी के बारे में जानने में मदद मिली। इसी प्रकार शहर गांव और बस्तियों में यह जागरूकता अभियान चलाया जाए और आम लोगों के अलावा अपने परिजनों को कैंसर जैसी भयावह बीमारी की जानकारी दी जाये. जिससे इस सम्बन्ध में सही चिकित्सा का लाभ मरीज उठा सकें तथा भ्रान्तियों का निराकरण हो सके.