केन्द्र के समान 34 % डीए और सातवें वेतनमान के अनुरूप एचआरए की माँग के लिए हड़ताल में 22 अगस्त से जुटे अधिकारी कर्मचारी :राजेश कुमार अम्बस्थ
22 अगस्त से होगा अनिश्चितकालीन महाआंदोलन”छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने किया ऐलान
जशपुर नगर:-
छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के महासचिव राजेश कुमार अम्बस्थ ने कहा कि फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त से शासकीय.कर्मचारी/अधिकारी संगठन एवं छिहत्तर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन महाआंदोलन में जा रहे है. उन्होंने कहा कि फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांग जिसमें केन्द्र के समान 34 % महँगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर अपनी हूँकार भरेंगे और छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट करेंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी/ अधिकारी फेडरेशन के महासचिव राजेश अम्बस्ट ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन प्रदेश के शासकीय सेवको को केन्द्र के समान 34 % महँगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलनरत है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को चार चरणों में आंदोलन की विधिवत सूचना दी थी। फेडरेशन ने चौथे चरण के तहत दिनांक 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की सूचना दी है इसके बावजूद छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हमारी दो सूत्रीय मांगो पर कोई समाधान कारक ठोस निर्णय नहीं लिए जाने के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है जिसके परिणामस्वरूप
दिनांक 22 अगस्त से जिले के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तथा सभी मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन महाहड़ताल में चले जाएंगे। उन्होंने सभी संघो के अध्यक्षों अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए महाआंदोलन को शत-प्रतिशत सफल बनाने की पूरजोर अपील की है ।