बम्हनीडीह ब्लॉक के किसानों ने खाद उपलब्ध कराने के लिये ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर को लिखित पत्र सौपा।
बम्हनीडीह ब्लॉक के किसानों ने खाद उपलब्ध कराने के लिये ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर को लिखित पत्र सौपा। प्रदेश अध्यक्ष चन्द्राकर ने तत्काल कलेक्टर औऱ कृषि उपसंचालक को पत्र प्रेषित कर किसानों को खाद देने के लिए अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत दुरपा के किसान सरहर सोसायटी के अंतर्गत आने वाले गांवो में खाद की भारी किल्लत हो रही है , इस संदर्भ में क्षेत्रीय नेता चौलेश्वर चन्द्राकर से मिलकर समस्या बताई चन्द्राकर ने इस संदर्भ में जिला जांजगीर चांम्पा कलेक्टर तारण सिन्हा एवं मांगी लाल तिग्गा उप संचालन को लिखित पत्र से अवगत कराया साथ ही तत्काल खाद उपलब्ध कराने की बात कही है। चौलेश्वर चन्द्राकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार के वजह से ये दिक्कतें हो रही है खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों की समस्या बनी हुई है । इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। किसान प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से तिलेश्वर चन्द्रा,जवाहर लाल राठौर, संतोष कुमार राठौर, सुखी राम दुरपा सरपंच प्रतिनिधि, कमलेश राठौर, दाता राम राठौर, बलराम यादव, राजू यादव, नूतन राठौड़, सुशील यादव, खेम राठौर, भोलेनाथ राठौर, चुन्नीलाल राठौर सहित सैकड़ों किसान मिलकर चौलेश्वर चन्द्राकर को लिखित ज्ञापन सौपा गया।