ज्ञानेंद्र कश्यप जी,सीनियर साइंटिस्ट जिन्होंने चन्द्रयान-3 के लिए कैमरा डिजाइन किया बसना के डॉ एस पी कश्यप के सुपुत्र ज्ञानेंद्र कश्यप दो भाइयों में छोटे
ज्ञानेंद्र कश्यप जी,सीनियर साइंटिस्ट जिन्होंने चन्द्रयान-3 के लिए कैमरा डिजाइन किया बसना के डॉ एस पी कश्यप के सुपुत्र ज्ञानेंद्र कश्यप दो भाइयों में छोटे हैं उनके बड़े भाई श्री जितेंद्र कश्यप समाजसेवी हैं
अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना अंतर्गत निवासरत डॉक्टर एस पी कश्यप के छोटे सुपुत्र श्री ज्ञानेंद्र कश्यप(वैज्ञानिक) जो कि श्री जितेन्द्र कश्यप ( पप्पू) के छोटे भाई हैं,इन्होंने इसरो की टीम का हिस्सा बनकर चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग में अपना योगदान दिया और हमारे समाज के साथ साथ भारत का मान,गौरव बढ़ाया l
ज्ञानेंद्र कश्यप पिता श्री डॉक्टर एसपी कश्यप, एवं जितेंद्र कश्यप के छोटे भाई बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के निवासी, उनकी प्राथमिक शिक्षा से हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा बसना में ही हुई है, इनकी इंजीनियरिंग की शिक्षा पुसद महाराष्ट्र में हुई है,सन 2000 में इन्हे इसरो में नियुक्ति मिली,आज सीनियर साइंटिस्ट हैं,चंद्रयान 3 के मिशन में इनकी भूमिका भी रही है