रॉकेट बॉयज:तीन अदभुत महान लोगो की अनूठी कहानी
समीक्षक हरीश कुमार रावटे
सोनी लिव पर एक बहुत ही कमाल की वेब सीरीज आई है रॉकेट बॉयज जो आधारित है तीन दिग्गज वैज्ञानिकों की जिंदगी पर डॉ होमीभाबा, डॉ विक्रम साराभाई, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जिन्होंने हमारे देश के वैज्ञानिकी विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जैसे देश का पहला एटॉमिक सेंटर होमी भाबा जी के अध्यक्षता में बनी ,देश का पहला स्पेस प्रोग्राम विक्रम साराभाई की अध्यक्षता और कलाम जी के क्रियान्वयन से ही सफल हुई।
आप को इस वेब सीरीज में सबसे ज्यादा होमी भाभा और विक्रम साराभाई की जर्नी ज्यादा देखने को मिलेगी जैसे उनकी कैंब्रिज में पढ़ाई फिर विश्वयुद्ध के वजह से घर वापसी फिर भाभा और साराभाई जी का मिलना ,दोनो की दोस्ती इत्यादि।
इन तीनों के अलावा एक और किरदार थीं विक्रम साराभाई जी की पत्नी जो की एक अव्वल दर्जे की शास्त्रीय नर्तक थी जिस तरह साराभाई ,होमी भाभा और कलाम जी विज्ञान के लिए जुनूनी थे उसी तरह साराभाई जी की पत्नी मृणालिनी कला के लिए जुनूनी थीं।
वेब सीरीज की सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो वह बेहद ही अच्छा था । किरदार की भाषा वैसे आज के जेनरेशन को मद्देनजर रखते हुए रखा गया है।कुछ जगह के सीन मुझे थोड़े अटपटे लगे शायद वे सीन नहीं होते तो भी कुछ फर्क नहीं पड़ता।
खैर वेब सीरीज तो बहुत अच्छी लगी संगीतकार ने इसमें बहुत ही सराहनीय कार्य किया है मुझे सबसे ज्यादा प्रपोजल बीजीएम अच्छा लगा उसमे भी सिर्फ वायलिन और फ्लूट पार्ट बहुत अच्छा लगा।
शायद आप लोगो ने भी देख लिया होगा। तो कमेंट करके हमे अपनी प्रतिक्रिया बताइए।