‘कर्मचारियों को DA देने की सरकार की मंशा नहीं…दिवालियापन की ओर है सरकार’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार जारी है। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है और आम जनता को तकलीफों का समना करना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर प्रदेश के पूर्व नेता प्र्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की मंशा कर्मचारियों को डीए देने की नहीं है, सरकार दिवालियापन की तरफ है। इससे पहले कभी कर्मचारी अधिकारी डीए की मांग को लेकर हड़ताल पर नहीं गए हैं। सरकार को कर्मचारी अधिकारी से बात करनी चाहिए, सरकार इस पर बीच का रास्ता निकाले।
कांग्रेस संगठन चुनाव सिर्फ खानापूर्ति है, जिस भी पार्टी के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो जाए, वो समाप्ति की ओर हो जाती है। कांग्रेस जैसे तैसे करके चुनाव करा भी ले, लेकिन बोलने की आजादी कहा से आएगी? इसलिए ये चुनाव मात्रा दिखावा है।
प्रदेशभर के सरकारी कर्मचारी डीए की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में प्रदेश कर्मचारी संगठन का एक धड़ा सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात किया था, जिसके बाद 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की बात पर सहमति बनी थी। लेकिन कर्मचारी संगठन का दूसरा धड़ा इससे खुश नहीं है और इसी मांग को लेकर लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं।