आइए जानते है टाटा आईपीएल 2022 में किसको कितना और क्या क्या मिला।
टाटा आई पी एल 2022 का फाइनल 29 मई 2022 को गुजरात टाइटंस और राजिस्थान रॉयल के मध्य खेला गया जिसे गुजरात टाइटंस ने बड़ी आसानी के साथ जीत लिया । इस जीत के हीरो रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या।टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने उतरे संजू सैमसन की टीम ने अपना नौ विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी। कुल मिलाकर आईपीएल 2022 का यह सीजन बहुत ही शानदार तरीके से पूरा हुआ ।इस सीजन की खास बात यह थी की इस बार दो नए टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजेंट ने अपना आगाज किया था। जिसमे गुजरात टाइटंस ने आपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया ।
दर्शक जितना उत्सुक मैच और उसके परिणाम जानने के लिए होते है उतने उत्सुक ये जानने के लिए होते है के सीजन में अच्छे प्रदर्शनकारीयों को क्या क्या मिला तो चलिए जानते है की इस सीजन किस खिलाड़ी को क्या क्या मिला।
टाटा आईपीएल 2022 विजेता - गुजरात टाइटंस,20 करोड़ रूपये पुरस्कार राशि
टाटा आईपीएल उपविजेता - राजस्थान रॉयल्स ,13 करोड़ रूपये पुरस्कार राशि
तीसरे स्थान पर रहे रॉयल चैलेंजर्स बंगुलरू को 7 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।
चौथे स्थान पर रहे लखनऊ सुपरजेंट को 6.5 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हार्दिक पंड्या को मिला जिन्होंने गेंद और बल्ले से हरफनमौला प्रदर्शन किया पुरस्कार के रूप में 5 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई।
फेयर प्ले अवार्ड गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनो को संयुक्त रूप से दिया गया
ऑरेंज कैप का पुरस्कार जॉस बटलर को मिला, जिन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाये। पुरस्कार के रूप में 10 लाख रूपये की राशि दी गई
पर्पल कैप विजेता बने यजुवेंद्र चहल जिन्होंने इस सीजन 27 विकेट अपने नाम किए पुरस्कार के रूप में 10 लाख रूपये की राशि दी गई।
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के उमर मालिक ने अपने नाम किया ।जिन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए इन्हे पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रूपये की राशि दी गई।
सबसे ज्यादा मूल्यवान खिलाड़ी का 10 लाख रूपये का पुरस्कार जॉस बटलर ने जीता।
इस सीजन सबसे ज्यादा छक्का (45) और चौका (83) जॉस बटलर ने ही लगाया और दोनो कारनामे के लिए 10-10 लाख रुपए का पुरस्कार क्रमश मिला।
गेम चेंजर ऑफ द सीजन का पुरस्कार भी जॉस बटलर ने ही जीता और पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रूपये की राशि मिली।
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का पुरस्कार दिनेश कार्तिक ने जीता। इनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा इसके लिए इन्हे टाटा पंच की कार पुरस्कृत की गई।
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन 10 लाख रूपये का पुरस्कार लोकी फर्गुसन ने जीता ।जिन्होंने फाइनल में 157.3 km/h की बोलिंग डिलीवरी की।
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन के 10 लाख रुपए का पुरस्कार जॉस बटलर ने जीता।
बेस्ट कैच ऑफ़ द सीजन का पुरस्कार लखनऊ टीम के एविन लुइस ने जीता जिन्हे 10 लाख रूपये की राशि दी गई