रायपुर उत्तर विधानसभा से समाजसेवी डॉक्टर राकेश गुप्ता की दावेदारी ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए हैं।
यहां से मौजूदा विधायक सहित लगभग एक दर्जन नेताओ ने दावेदारी की है तमाम चेहरों में जो एक चेहरा उभरकर सामने आया है वह प्रख्यात समाज सेवी डाक्टर राकेश गुप्ता का है।समाज के विभिन्न तबको के बीच गहरी पैठ के साथ कांग्रेसजनो के बीच भी डाक्टर साहब बेहद लोकप्रिय हैं
रायपुर l यहां से मौजूदा विधायक सहित लगभग एक दर्जन नेताओ ने दावेदारी की है तमाम चेहरों में जो एक चेहरा उभरकर सामने आया है वह प्रख्यात समाज सेवी डाक्टर राकेश गुप्ता का है।समाज के विभिन्न तबको के बीच गहरी पैठ के साथ कांग्रेसजनो के बीच भी डाक्टर साहब बेहद लोकप्रिय हैं
स्वच्छ एवं बेदाग छवि के डॉ राकेश गुप्ता बीते 2 दशकों से कांग्रेस में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालते आ रहे हैं वर्तमान में वे लगातार सात वर्षो से कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं साथ में वे रायपुर जिला डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
डॉ राकेश गुप्ता वरिष्ठ समाज सेवी सरदारी लाल गुप्ता जी के सुपुत्र हैं।रायपुर शहर के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर वे लम्बे समय से लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं।डाक्टर गुप्ता उन मुद्दों पर काम करते हैं जिनमे आम राजनीतिक ध्यान नही देते जैसे रायपुर शहर में ध्वनि प्रदूषण एक मुद्दा है जिस पर इनके प्रायसो से काफी हद तक लगाम लग चुकी है।
इनके अलावा भी नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राजधानी के मास्टर प्लान से लेकर,यातायात,वायु प्रदूषण इत्यादि मुद्दो पर वे सक्रिय रहते आए हैं।
कांग्रेस में शायद ही कोई हो जो इनसे अपरिचित हो।कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता इन्हे डाक्टर साहब कहकर संबोधित करते हैं।डाक्टर साहब अक्सर राजीव भवन में देखे जा सकते हैं।
पूरे राज्य से लोग चिकित्सा परामर्श तथा सरकारी मद से सहायता के लिए भी डॉक्टर राकेश गुप्ता से लगातार संपर्क में रहते हैं।
डाक्टर राकेश गुप्ता चौबीस घंटे लोगों की मदद के लिए तत्पर होते हैं।किसी भी प्रकार का काम हो वे मदद चाहने वालों को निराश नही करते।
डाक्टर राकेश गुप्ता की दावेदारी से रायपुर उत्तर में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा संदेश गया है।
लोग उनकी दावेदारी को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
रायपुर उत्तर का मिजाज राजधानी की बाकी विधानसभा सीटों से बिल्कुल अलग है यहां लोग राजनीतिक चेहरे के बजाय सामाजिक चेहरे को महत्व देते आए हैं।
मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा की धनबल के आगे लगातार जीत की वजह भी उत्तर के नागरिकों का यही मिजाज है।