पंचायत के दस्तावेजों में किसने लगाई आग? वर्षों पुराने दस्तावेज जलकर हुआ राख
जनपद पंचायत ऑफिस के पीछे पुराने आंगनबाड़ी भवन में रखे सरकारी दस्तावेजों में रविवार रात को आग गई
कवर्धा। सहसपुर लोहारा के जनपद पंचायत ऑफिस के पीछे पुराने आंगनबाड़ी भवन में रखे सरकारी दस्तावेजों में रविवार रात को आग गई। आगजनी से वर्षों पुराने दस्तावेज जल गए। इनमें ग्राम पंचायतों के आय-व्यय, राशन कार्ड के रिकॉर्ड समेत 100 से अधिक सरकारी दस्तावेज जल गए हैं। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। जनपद पंचायत के पीछे पुराने आंगनबाड़ी भवन में जरूरी सरकारी दस्तावेज रखे थे, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर कुछ लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड रूम से धुआं उठता रहा, जिसे जनपद के कर्मचारियों ने दोबारा पानी डालकर बुझाया गया। आगजनी से अलमारी के अंदर और बाहर खुले में रखे 100 से ज्यादा सरकारी दस्तावेज जल गए हैं। वहीं विवेचना में प्रथम दृष्टया किसी ने जानबुझकर आग लगाया जाना प्रतित हो रहा है।
लोहारा थाने के टीआई मुकेश यादव ने बताया कि जनपद आॅफिस के रिकॉर्ड रूम में आगजनी की घटना पर एफआईआर दर्ज किया गया है। आग कैसे और किसने लगाई, इसकी जांच की जाएगी। जले हुए रिकॉर्ड और उनसे जुड़ी कोई जांच तो नहीं चल रही, इसकी जानकारी विभाग से मांगी गई है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल का कहना है कि रिकॉर्ड रूम में दो बार आगजनी की घटना हुई, जो सामान्य नजर नहीं आ रहा। मामले की विभागीय जांच के लिए टीम बनाई गई है।