रायपुर के कारोबारियों से करोड़ों की ठगी : तंजानिया में फर्जी गोल्ड माइन दिखाकर फंसाया..
रायपुर में करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तंजानिया में गोल्ड माइन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर दो कारोबारियों से 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मोती बाग इलाके में रहने वाले कारोबारी समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में यश शाह नामक व्यक्ति ने उनसे ऑनलाइन संपर्क किया था। आरोपी ने खुद को तंजानिया में गोल्ड माइन का संचालक बताते हुए खनन व्यवसाय में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का लालच दिया।
आरोप है कि यश शाह ने दोनों कारोबारियों को तंजानिया ले जाकर कथित रूप से सोने की खदान दिखाई और खनन से जुड़े फर्जी दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। भरोसे में लेकर आरोपी ने निवेश के नाम पर उनसे अलग-अलग किश्तों में कुल 1 करोड़ 90 लाख रुपये ऐंठ लिए।
पैसे निवेश करने के बाद जब कारोबारियों ने खदान और दस्तावेजों की जांच कराई, तो उन्हें पता चला कि आरोपी न तो किसी गोल्ड माइन का संचालक है और न ही खनन से जुड़ा कोई अधिकृत अधिकारी। खुद को ठगा हुआ महसूस करने के बाद पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी यश शाह और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और ठगी से जुड़े दस्तावेजों व लेनदेन की जांच की जा रही है।



