कार से तीन करोड़ का कैश बरामद, पुलिस ने दो को पकड़ा
राजस्थान से गुजरात जा रही एक कार से 3 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.
राजस्थान। राजस्थान से गुजरात जा रही एक कार से 3 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. दरअसल, राजस्थान में आबूरोड के रिको थाना इलाके की मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमराराम की नजर पंजाब के नम्बर की एक क्रेटा कार में बैठे युवको पर पड़ी. ड्यूटी पर तैनात टीम को कार सवार संदिग्ध लगे तो उनसे डिटेल में जानकारी लेते हुए कार की तलाशी ली गई. वाहन की तलाशी के दौरान अमराराम और उनकी टीम को कार में आगे की सीटों के नीचे पार्टीशन कर बनाये गए एक विशेष हिस्से में छुपा कर रखे गए नोटों के बंडल दिखे. कैश को कार से निकालकर मशीन की सहायता से गिनती की गयी. गिनती में बरामद रकम 3 करोड़ 95 हजार थी.
इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद वाहन सवारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर इस कार्यवाही की जानकारी आला अधिकारियों के साथ इनकम टेक्स विभाग को दी. पूछताछ के दौरान कार सवार दोनों युवको ने पुलिस को बताया की वे गुजरात के पाटन के रहने वाले हैं और यह रकम उदयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे. पुलिस ने CRPC 102 में कार से बरामद रकम को जब्त कर दोनों आरोपियों जिग्नेश और कौशिक को CRPC 109/51 में गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है.