सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 मई से लागू होगी नई दर
मजदूर दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात!
मजदूर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया है। शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो 1 मई से लागू किया जाएगा। इस बात की जानकारी सीएम कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से किया गया है।
सीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कर्मचारी हित में एक और बड़ा फैसला लिया गया। शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 मई से ही लागू होगी बढ़ी हुई दर।
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को अभी तक 17 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। लेकिन अब 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सरकारी कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगान किया जाएगा।