विकासखंड स्तरीय एफएलएन टीएलएम मेला में भारती को मिला तीसरा स्थान
शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी की सक्रिय शिक्षिका भारती वर्मा को उनके मॉडल भाषा में मात्रा और वर्ण घडी,आओ पढना सीखे , अक्षर शब्द जादूगर की थैली,मुखौटा भूमिका निर्माण , गणित में भाग की समझ , स्थानीय मान , जोड़ना मशीन के लिए विकासखंड स्तरीय एफएलएन टीएलएम मेला में तीसरा स्थान मिला है | संकुल स्तरीय मेला संकुल कामता में सक्रिय शिक्षिका भारती वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विकासखंड स्तरीय मेला में अपने मॉडल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है | विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला चुचरुंगपुर से निहारिका तिवारी , द्वितीय प्राथमिक शाला डिग्गी से चंद्रशेखर ध्रुव का मॉडल चयनित किया गया । आगामी दिनों में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी में इनका प्रदर्शन किया जायेगा |
ज्ञात हो कि शिक्षकों द्वारा शून्य निवेश या कम लागत में शिक्षण सहायक सामग्री तैयार कर बच्चों को पढ़ने, समझकर पढ़ने, लिखने एवं गणितीय कौशल को विकसित करने हेतु राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम संचालित किया जाता है | इसी क्रम में राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा आदेशित एफएलएन टीएलएम मेला का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा में विकासखंड स्तरीय प्राथमिक स्तर का कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम. प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में विकासखंड के 32 संकुलों से लगभग 100 शिक्षकों ने सहभागिता निभाया । प्रदर्शनी का अवलोकन जिले के प्रभारी डी.एम.सी. एम एल साहू, ए.पी.सी. जहीर अब्बास, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. के. गेंदले, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.एस. ठाकुर, बी.आर.सी.सी. एस.आर.पाटकर, प्राचार्य आर.के.ध्रुव एवं निर्णायकों के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बीईओ एस. के. गेंदले द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि कबाड़ से जुगाड़ का इतना अच्छा उपयोग करके आप लोगों ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए काफी सराहनीय कार्य किया हैं । शिक्षक का कार्य बच्चों को एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने का है ,जिससे बच्चे खेल – खेल में शिक्षा ग्रहण कर सके । बीआरसीसी एस.आर.पाटकर ने कहा कि आप सभी के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ से बनाये गये सभी मॉडल बहुत ही ज्यादा उपयोगी हैं । निश्चित ही इन सभी मॉडल का उपयोग करके बच्चों को एक नये तरीके से सीखने का अवसर मिलेगा । प्रदर्शनी में चयनित शिक्षकों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षिका भारती वर्मा के उपलब्धि पर शाला की प्रधान पाठक पुष्पलता नायक व सहयोगी स्टाफ देवकुमारी देवांगन व लाभाष जांगडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है |