घर बैठकर निपटा रहे थे टोकन सत्यापन, 2 पटवारी निलंबित
कांकेर जिले में धान खरीदी कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पखांजूर एसडीएम (SDM) ने दो पटवारियों को, जो नोडल अधिकारी के रूप में तैनात थे, उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर बिना मौके पर जाए और बिना भौतिक सत्यापन किए धान के टोकन का सत्यापन करने का गंभीर आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान खरीदी केंद्र चारगांव और उदनपुर में तैनात नोडल अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भारी कोताही बरती। आरोप है कि इन पटवारियों ने खरीदी केंद्रों पर जाए बिना ही अन्य व्यक्तियों के माध्यम से गलत तरीके से धान टोकन का सत्यापन कर दिया। साथ ही, समिति में रखे पुराने बोरों के स्टॉक की फोटो अपलोड कर दी गई, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।
निलंबित किए गए अधिकारी:
आशीष पवार: हल्का पटवारी (ह.नं. 03-चारगांव) – इन्हें चारगांव खरीदी केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया था।
आकाश कश्यप: हल्का पटवारी (ह.नं. 06-केसेकोड़ी) – इन्हें उदनपुर खरीदी केंद्र की जिम्मेदारी दी गई थी।



