चलती ट्रेन में बैग चोरी की कोशिश नाकाम, सहयात्रियों ने चोर को पकड़कर RPF को सौंपा
रेलवे स्टेशन कोरबा से लिंक एक्सप्रेस में सवार एक यात्री का बैग चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे युवक को सहयात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़ लिया।
आरोपी को बाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, बरमपुर निवासी विवेक कुमार पटेल लिंक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब बिलासपुर से आगे बिल्हा स्टेशन के करीब पहुंची, तभी एक व्यक्ति उनका बैग छीनकर भागने लगा।
घटना के दौरान आरोपी ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अन्य यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना तुरंत टीटीई को दी गई, जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ को मामले से अवगत कराया गया।
ट्रेन में सफर कर रहे रामपुर निवासी रमेश वर्मा ने बताया कि आरोपी को भाठापारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि बैग में उनका लैपटॉप समेत अन्य जरूरी सामान था। घटना के बाद कुछ देर तक ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।



