राहुल गांधी के संभावित दौरे को लेकर हुई मैराथन बैठक; लखमा, बैज व स्वर्णकार ने किया तीन जिलों का दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में दो दिन पूर्व तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रवास को लेकर राजधानी में बैठक हुई।

राहुल गांधी के संभावित दौरे को लेकर हुई मैराथन बैठक; लखमा, बैज व स्वर्णकार ने किया तीन जिलों का दौरा

बस्तर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में दो दिन पूर्व तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रवास को लेकर राजधानी में बैठक हुई। वहां से मिले दिशा निर्देश के बाद बस्तर के छः जिले के प्रभारी कवासी लखमा,सांसद दीपक बैज व अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार बुधवार व गुरुवार को छ:जिले में प्रशासनिक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।


        गुरुवार को प्रभारी मंत्री लखमा, सांसद बैज,क्रेडा अध्यक्ष स्वर्णकार ने सुकमा, बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले में मैराथन बैठक ली। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संभावित बस्तर प्रवास को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इन छः जिले की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रभारी मंत्री कवासी लखमा साँसद दीपक बैज व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एक फीड बैक देंगे जिसके बाद आगामी सप्ताह में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बस्तर प्रवास का खाका तैयार होगा ।