7 नवम्बर स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के स्काउट गाइड, रेंजर को प्रमाणपत्र वितरण कर सम्मानित किया गया
7 नवम्बर स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के स्काउट गाइड, रेंजर जो राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत हैं को प्रमाणपत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेमसाय टेकाम जी थे।अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा जी थे।इस वर्ष हमारे विद्यालय की गाइड हर्षिता देवांगन को छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ गाइड का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।इन्हें राज्यपाल महामहिम अनसुईया उईके जी के करकमलों द्वारा10000 रुपये व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।संस्था के 4 स्काउट,6 गाईड,7 रेंजर 2 रोवर को 10 अंक बोनस प्राप्त हुआ।सम्मानित किए गए छात्र आकाश देवांगन, पीयूष कुमार पटेल,लकी वर्मा, नयन कुमार शर्मा सभी स्काउट, रेणुका देवांगन, हिमांशी साहू, खुशबू धीवर, पलक चंद्राकर, देविका धीवर, अंजलि धीवर, तृप्ति साहू सभी गाइड,रेंजर तृप्ति साहू, अंशु देवांगन, डगेश्वरी यादव,हर्षिता देवांगन, जागृति देवांगन, माया राजपूत, तनीषा वर्मा तथा रोवर शिवम साहू, गणेश देवांगन हैं।स्काउट गाइड, रोवर रेंजर की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज,उपप्राचार्य हरीश देवांगन,व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, डोमार यादव, महेंद्र साहू,व्याख्याता एल बी संगीता नायक,रीता रानी वर्मा, सुनीता सिंह,रजनी त्रिपाठी, सी खरे, जयंती साहू,नेहा राठौड़, व्याख्याता श्वेता शर्मा, तान्या भट्टाचार्य, शिक्षक बी महिलांगे, जगदेव बंजारे,गीतांजलि पान,निरूपा साहू,प्रेरणा शर्मा,आशीष दुबे, अमर बर्मन,योगेंद्र त्रिपाठी ने बधाई देते हुए।सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।