पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शहर दक्षिण विधानसभा के 200 से भी अधिक पीएम उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरण किया
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना से माताओं बहनों के अच्छे स्वास्थ्य, समय की बचत के साथ-साथ हो रही है पर्यावरण की सुरक्षा
हमारे देश की माताओं बहनों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कई योजनाओं की शुरुआत की गई। इन कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। जिसे आगे बढ़ाते हुए, रायपुर दक्षिण विधानसभा के तत्पर कार्यालय पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी नें 200 से भी अधिक उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप का निःशुल्क वितरण किया। जिससे सभी हितग्राहियों व उनके परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभान्वित हुए तमाम हितग्राहियों ने इस योजना से होने वाले लाभों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बृजमोहन अग्रवाल को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि घरेलू महिलाओं के स्वास्थ्य पर धुएँ में लगातार कार्य करने से अत्यधिक गंभीर प्रभाव पड़ता है, साथ ही पर्यावरण पर भी इसके दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं। ईंधन उपलब्ध कराने के क्रम में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। जिसके तहत देश के तमाम महिलाओं को सम्मान देते हुए उन्हें मुफ्त गैस कनैक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। उज्ज्वला योजना नें लाभार्थियों के जीवन में, विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का कार्य किया है, इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। वर्तमान में इस योजना के देश भर में 20 करोड़ से भी अधिक लोग इससे लाभान्वित हो चुके है।
अग्रवाल जी ने यह भी कहा कि छतीसगढ़ की वर्तमान सरकार, महिलाओं के कल्याण व सम्मान की लिए केवल हवा-हवाई बातें करती है। साथ ही इस सरकार ने मोदी जी की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन जैसी कई योजनाओं को प्रदेश की जनता से छीनने का काम किया है। इसके साथ-साथ कई वर्षों तक केंद्र की सत्ता में रहने वाली कांग्रेस सरकार ने भी हमारे देश की महिलाओं को एक गैस कनैक्शन जैसी मामूली सी सुविधाओं से भी वंचित रखा। चूल्हों से उठने वाले धुएं से एक पूरे परिवार की सेहत को कितना नुकसान पहुंचता है इस बात का अंदाजा अधिकांश लोगों नहीं था और न ही इसकी कोइ सुध लेने वाला दिखाई पड़ता था। केंद्र में माननीय प्रधान मंत्री जी नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से ही उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं जनता के हित में न केवल शुरू की गईं, बल्कि उन्हें जमीन पर उतार कर भी दिखाया। आज उज्ज्वला के तहत मिले गैस कनेक्शनों से समाज में एक नया बदलाव आया है।