नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता जनताना सरकार से जुड़े 103 माओवादियों ने किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता जनताना सरकार से जुड़े 103 माओवादियों ने किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण
नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता जनताना सरकार से जुड़े 103 माओवादियों ने किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण

एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा आत्मसमर्पण करने वालों में 49 इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल एक करोड़ छह लाख तीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।समर्पण करने वालों में शीर्ष पदाधिकारी, प्लाटून पार्टी सदस्य, जनताना सरकार के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, मलिशिया कमांडर और अन्य संगठन के बड़े चेहरे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पचास-पचास हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।बताया जा रहा है कि नक्सली संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, विचारधारा से मोहभंग और लगातार शीर्ष नेताओं के मारे जाने के बाद माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। बीजापुर पुलिस के मुताबिक केवल इस साल अब तक 421 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं, 410 ने आत्मसमर्पण किया है ।