सीएम बघेल का लखनऊ दौरा रद्द, अब जा रहे दिल्ली
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में 8 किसानों की मौत के बाद सीएम भूपेश बघेल की आज 11 बजे लखनऊ जाने की योजना थी. जिसे सीएम ने अब टाल दिया है. वे अब दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे.
सीएम बघेल विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. तकरीबन दोपहर सवा एक बजे बघेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.55 पर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे, जहां पहले से ही छत्तीसगढ़ के कई विधायक मौजूद है. ऐसे में एक बार फिर मीडिया के सवालों के घेरे में सीएम बघेल आ सकते हैं. क्योंकि विधायकों के दिल्ली दौरे से लगातार मीडिया में सियासी अटकलों को हवा मिल रही थी. वहीं, सीएम बघेल का दिल्ली जाना कहीं फिर से कोई नया सियासी मोड़ न ले ले.
यूपी सरकार ने सीएम भूपेश के लखनऊ आने पर लगाई रोक
लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद सीएम आज लखनऊ के लिए रवाना होने वाले थे. सुबह 9 बजे उनके लखनऊ जाने की योजना थी. इसी दौरान यूपी के अपर मुख्य सचिव ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखकर सीएम भूपेश को हवाई अड्डे पर अनुमति नहीं देने का पत्र लिखा. जिसके बाद सीएम बघेल ने अपना दौरा रद्द किया और सुबह 11 बजे लखनऊ जाने की योजना बनाई. लखनऊ एयरपोर्ट में अनुमति नहीं मिलने को लेकर सीएम ने ट्वीट भी किया था.
'यूपी सरकार तानाशाह'