श्री शिव महापुराण कथा का अद्भुत, अलौकिक एवं ऐतहासिक आयोजन बाबा नगरी बनी भाटापारा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
छत्तीसगढ़ की पावन भूमि भाटापारा में दिनाँक 2 अगस्त से 8 अगस्त तक विश्वविख्यात, सुप्रसिद्ध परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का सुंदर, मधुर वाचन किया जा रहा है, जोकि छत्तीसगढ़ का अद्भुत, अलौकिक एवं ऐतहासिक आयोजन हो गया है..
ऐसा अद्भुत एवं ऐतहासिक आयोजन स्व. रामदयाल शर्मा जी एवं स्व. शारदा देवी शर्मा जी की पुण्य स्मृति में श्री जयकिशन किशन शर्मा जी, मोहन लाल शर्मा जी, श्री रामरतन शर्मा जी एवं समाज के गौरव शिवरतन शर्मा जी (विधायक, भाटापारा) श्री प्रेमरतन शर्मा जी एवं शर्मा परिवार भाटापारा द्वारा कराया जा रहा है..
धर्म नगरी बनी भाटापारा में पिछले 4 दिनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे हैं,
कथा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, ट्रेन, बस, कर, अन्य वाहन में आवाजाही के भी सुगम साधन होने से प्रतिदिन धर्मप्रेमियों की संख्या बढ़ते क्रम में है, भाटापारा शहर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा की जा रही शिव महाशिवपुराण कथा को 4 दिन हो गए। जिसमें प्रतिदिन लाखों लोग कथा सुनने पहुंच रहे है। इतनी भीड़ के रोजाना पहुंचने के बाद भी क्षेत्र में एक बार भी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं बिगड़ी। पुलिस प्रशासन, वालियंटर्स कई घंटे ड्यूटी दे रहे हैं।
पूरे विश्व मे सनातन धर्म की अलख जगाने वाले, विश्वविख्यात, सीहोर वाले पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा की जा रही शिव महापुराण कथा का आयोजन दिनाँक 2 से 8 अगस्त 2022, दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन नारायणी कुंज खोलवा, बिलासपुर रोड, भाटापारा, (छ.ग) में किया गया है..
कथा स्थल पर आयोजक अश्वनी कुमार शर्मा एवं शर्मा परिवार द्वारा अद्भुत विशाल डोम (पंडाल) श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बनवाया गया, इसके बाद भी श्रद्धालु ज्यादा पहुंचने से डोम के बाहर तक सैकड़ों लोगों को बैठना पड रहा है बहार बैठे लोगों के लिए भी बैठक हेतु उचित व्यवस्था की गयी है, जगह जगह स्क्रीन लगाई गयी है जिससे पंडाल के बाहर एवं दूर दूर तक के बैठे लोग कथा का आंनद ले रहे है, कथा स्थल तक पहुंचने के लिए अलग अलग गेट है, जिससे कार्यक्रम में कोई असुविधा नही हो रही है..
शिवभक्तों के लिए सैकड़ों वालियंटर्स बने, सभी समाज कर रहा सहयोग:-
इस आयोजन में शिव भक्तों के लिए सभी समाज के सैकड़ों लोग वालियंटर्स बने है। बड़े-बुजुर्ग, नौजवान सभी ट्रैफिक व्यवस्था के साथ कथा पांडाल की व्यवस्था, बहार से आये धर्मप्रेमियों की रुकने, ठहरने, भोजन की व्यवस्था हेतु कार्य कर रहे है, सभी व्यवस्था भाटापारा के सभी समाजिक बन्धों संभाल रहे है। वहीं पुलिस-ट्रैफिक के जवान भी चौराहों व आयोजन स्थल पर तैनात है।
धन्य है इस शिव महापुराण कथा के आयोजक एवम धन्य है भाटापारा की धरती जिसमें ऐसा ऐतहासिक आयोजन सफलता पूर्वक हो रहा है, और सच्चे धर्मप्रेमी है वो लोग जो निस्वर्थ भाव से इस आयोजन में सेवा दे रहे है..
इस ऐतहासिक आयोजन को अभी 3 दिन और शेष है, जिसमें और अधिक संख्या में शिव भक्तों के पहुँचने की सम्भावना है,