सोरगा गौठान की दो महिला समूहों ने वर्मी कम्पोस्ट से अर्जित किया : 1.81 लाख रूपए का मुनाफा
गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से वर्मी खाद बनाकर कोरिया जिले के ग्राम सोरगा गौठान के दो स्व-सहायता समूह को 01 लाख 81 हजार रूपए की आय हुई है। सोरगा गौठान में पंकज स्व-सहायता समूह तथा मां कुदरगढ़ी स्व-सहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। योजना की शुरुआत से अब तक यहां समूह द्वारा कुल 350.80 क्विंटल का खाद उत्पादन किया गया है। इसमें से समूह द्वारा 267 क्विंटल खाद का अब तक विक्रय किया जा चुका है। दोनों समूहों को खाद के विक्रय से कुल 01 लाख 81 हजार 440 रुपए की शुद्ध आय हुई है।
गौरतलब है कि कोरिया जिले में गोधन न्याय योजनांतर्गत 11 हज़ार 779 गोबर विक्रेताओं द्वारा कुल 2 लाख 60 हज़ार 912 क्विंटल गोबर विक्रय किया गया है जिसके एवज में 05 करोड़ से अधिक राशि का शासन द्वारा भुगतान भी विक्रेताओं के बैंक खाते किया गया है। जिले में क्रय किए गए गोबर से स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने आजीविका विकास हेतु वर्मी खाद एवं सुपर कंपोस्ट का उत्पादन कर लाभ अर्जित किया जा रहा है।