उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात होटल संचालक पर हमला, हथियार के नोक लुटपात कर आरोपी हुए फरार
उरला थाना क्षेत्र से देर रात घटित एक चैंकाने वाली घटना सामने आई है।

रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे ही उरला थाना क्षेत्र से देर रात घटित एक चैंकाने वाली घटना सामने आई है।
बतादे कि बीरगांव के सिंघनिया चैक के पास, सोनी प्लाईवुड के पीछे, यादव होटल के संचालक जनक यादव पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हमला किया और लूटपाट की। मिली जानकारी के अनुसार, जनक यादव अपने कर्मचारी बबलू ताती के साथ होटल बंद कर रहे थे। इसी दौरान तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर आए। एक आरोपी ने सिगरेट मांगी और पैसे देकर खरीदी। इसके बाद उसने पूछताछ की कि “बीरगांव के सूरज को जानते हो?” जब जनक यादव ने न बताने की बात कही, तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। तभी आरोपी ने किसी नुकीली चीज से जनक यादव के दाहिने कंधे पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद तीनों ने जनक के पास रखे वनप्लस मोबाइल फोन, लगभग 3,000 रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर जनक का कर्मचारी और परिवार के सदस्य पहुंचे। घायल को तुरंत एनकेडी अस्पताल, बीरगांव में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।