कर्मा तिहार हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

ग्राम गणेशपुर के कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

कर्मा तिहार हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

भटगांव। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में आयोजित कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम में मंत्री राजवाड़े ने कहा कि कर्मा तिहार हमारी सांस्कृतिक एकता और श्रम संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति हमारी पहचान है और इसे आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। मंत्री राजवाड़े ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीणों से लोक परंपराओं को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मौके पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।