पूर्व अध्यक्ष पं. बी. डी. मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई
Gunanidhi Mishra
रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा आशीर्वाद भवन, बैरन बाज़ार रायपुर में पूर्व अध्यक्ष पं. बी. डी. मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. किशोर अग्रवाल आई.पी.एस., श्री आशीष सिंह वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार पं. नर्मदा प्रसाद मिश्र उपस्थित रहें। सभी वक्ताओं ने पं. बी. डी. मिश्र जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बारे में अपने विचार साझा किये । पं. बी.डी. मिश्र जी के पौत्र पं. अशोक मिश्र के पुत्र भरत देव मिश्र जी ने अपने दादा के बारे में बताया कि सन् 1930 में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी से शुरूआत की । सन् 1931 में रायपुर आ गए और फिर जीवन पर्यन्त यहीं रहे। कठिन परिश्रम, एकाग्रता से वकालत में काफी सफलता प्राप्त किये, खूब नाम भी कमाया। वकालत के पचास वर्ष पूरे करने का उत्साह इनकम टैक्स बार एसोसिएशन रायपुर, बिलासपुर, भिलाई दुर्ग में धूमधाम से मनाया। पं. भरत देव मिश्र ने बताया कि वे इनकम टैक्स के इतने बड़े वकील हो गए थे कि अधिकारी भी उनसे सलाह एवं सुझाव लेते थे। पं. मिश्र जी ने अपने पांचों भाईयों एवं चारों बहनों का विवाह सम्पन्न कराया तथा इनके पांचों भाई विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सर्वोच्च पद प्राप्त कर सेवानिवृत्त हुए। इनके द्वारा विभिन्न समाज के लोगों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया। पं. मिश्र जी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के कई वर्षों तक सदस्य रहें। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज आशीर्वाद भवन रायपुर के लगातार 11 वर्षों तक अध्यक्ष रहें। घर-परिवार के सभी के कार्यों का पूर्ण जिम्मेदारियों से निर्वहन की बंगला, गाडी, घर एवं ऐश्वर्य हासिल की, वे समाज के लिए एक मिसाल है। रायपुर शहर में तीन चार जो बड़े घर कनौजिये के थे उनमें एक बड़ा घर पं. बी. डी. मिश्र जी का भी था। उनकी पत्नी स्व. श्रीमती प्रकाशवती मिश्रा एक विदुषी महिला थी जिन्हें रामायण कंठस्थ थी । ऐसे लोगों का समाज को अध्यक्ष के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल ने कहा कि आज समाज में जो भी आदर्श और मूल्य स्थापित हैं वे सभी हमारे पूर्व अध्यक्षों के अमूल्य योगदान के कारण ही है। हम उनका पूर्ण स्मरण कर हमारी भावी पीढ़ी को वैसा संस्कार देने का प्रयास कर रहे हैं।
सचिव पं. सुरेश मिश्र ने बताया कि पं. मिश्र जी एक साथ चार-चार नगर पालिक निगम - खरसिया, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव के अध्यक्ष रहे । इस अवसर पर आशीर्वाद भवन के कक्ष का नामकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सह सचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राघवेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष पं. संतोष दुबे, सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री, सह सचिव गौरव शुक्ल, स्कूल प्रभारी पं. अतुल पाण्डेय, पं. अजय अवस्थी किरण, श्रीमती सुधा शुक्ला, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती सरोजनी बाजपेयी, श्रीमती सीमा मिश्रा. डॉ. मीनाक्षी बाजपेयी, पं. प्रकाश अवस्थी, पं. राजकुमार अवस्थी, पं. चंद्रभूषण बाजपेयी, पं. चन्द्रिका शंकर बाजपेयी, पं. रामकिशोर दीक्षित, पं. गिरजा शंकर दीक्षित, पं. श्रीकांत अवस्थी, पं. बद्रीप्रसाद मिश्र, पं.जगदीश दुबे, पं. अशोक दीक्षित, पं. एस.एस.त्रिवेदी, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. भरत देव मिश्र, पं.सुशील तिवारी, पं. शिरीष त्रिवेदी, पं. मोहन कुमार दुबे, पं. इन्द्र कुमार तिवारी (पंकज). पं. राहुल शुक्ल (मोंटी), पं. एन. एल. शुक्ल, सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहें।