विकास के सपने संजोए भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के साथ अब परिवार ने भी संभाली प्रचार की कमान
प्रचार के लिए उतरे परिवार के सदस्य
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास के सपने संजोए भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की विशेषताओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके साथ अब उनका परिवार भी साथ आकर खड़ा हो गया है। श्री मिश्रा के पारिवरिक सदस्यों ने एक तरह से चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। गुरुवार को भी श्री मिश्रा के अपनों ने धुआंधार जनसंपर्क किया।
रायपुर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की धर्मपत्नी, बेटी और दोनों बेटे ने इन दिनों अपने-अपने स्तर पर चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है। वे रणनीति बनाने से लेकर बूथ स्तर तक चुनाव अभियान का ध्यान रख रहे हैं। प्रचार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कालीमाता वार्ड पंडरी के शक्ति नगर मुहल्ले में धुंआधार जनसंपर्क किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों में शामिल श्री मिश्रा के बड़े बेटे पीयूष मिश्रा और छोटे बेटे सौरभ मिश्रा भी चुनाव मैदान पर डटे रहे। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी मिश्रा व बेटी प्रीति देवता भी घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी लगातार दौरा कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा समेत पूरा परिवार अलग अलग इलाकों में पसीना बहाते हुए प्रचार में जुटे हुए हैं।
चुनाव में जीत का लिया है संकल्पः पीयूष
पुरंदर मिश्रा के बड़े सुपुत्र पीयूष मिश्रा ने बतायाः हमारा एक पुण्य संकल्प है कि यह चुनाव जीतना है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा में सुधार लाने और जनसेवा के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए अब परिवर्तन जरुरी है। इसीलिए मतदाताओं के घरों और बाजार क्षेत्र में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया, पंडरी स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से ही चुनावी रणनीति पर चर्चा होती है और इसी आधार पर पूरा दिनभर प्रचार किया जाता है।
महिलाओं से शालीनता से मिल रही हैं बेटी प्रीति
चुनावी दांव-पेंच भले ही मिश्रा परिवार के लिए नया या अलग विषय हो, लेकिन बेटी प्रीति देवता पूरी शालीनता से वार्ड-वार्ड जाकर महिलाओं से मिल रही हैं। वे अपने पिता को जिताने के लिए लोगों से अपील कर रही हैं।
सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में हुआ जनसंपर्क
इधर, भाजपा मंडल जवाहर नगर अंतर्गत गुरुवार को अस्पताल वार्ड में बूथ क्रमांक 144,147 और 169 में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान में प्रमुख रूप से भाजयुमो रायपुर शहर जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, गुरमीत सिंह, मंडल अध्यक्ष भरत कुंडे, जिला मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी, महामंत्री चंदू बघेल, उपाध्यक्ष अखिलेश विश्वकर्मा, शुभम मधु मटके, मंत्री गौरव शर्मा, अजय यादव, विकास यादव, अतुल दास मानिकपुरी, रोहित बाघ, ऋतुराज ठाकुर सहित मंडल तथा बूथों के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल रहे।