पहली बार कॉलेज आने वाले युवाओं की झिझक तोड़ने वाली फिल्म ' स्पेशल'
रायपुर, 5 जनवरी 2024. जिस उम्र में कॉलेज छात्रों को स्वतंत्रता का खुला आकाश मिलता है और उनके स्कूली जीवन के कड़े अनुशासन से अलग हट कर खुद के निर्णयों से सबकुछ कर गुजरने का अवसर मिलता है, उम्र के उस पड़ाव में अगर कोई छात्र गम्भीरता से फ़िल्म मेकिंग में जुट जाए और ऐसी शार्ट फ़िल्म बनाये जिस पर कॉलेज को नाज़ हो तो फिर क्या ही कहना होगा।
नवीन शासकीय महाविद्यालय अम्लीडीह, रायपुर के बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी तुषार जैसवानी ने अपनी रुचि, हुनर और मेहनत से ऐसा ही कर दिखाया है उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई,स्पेशल।
ये फ़िल्म आधारित है इस विषय पर कि हर व्यक्ति में एक स्पेशल गुण होता है, अक्सर कोई अपने संकोच से उबार नहीं पाता ऐसे में उसे जरूरत होती है, सही मार्गदर्शन , मार्गदर्शक , शिल्पकार की!! और फिर उसके हुनर में चार चांद लग जाते है, फिर वो सफलता के आकाश की बुलंदियों को छूता है।
इस फिल्म की स्क्रीनिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि
पी. सी. रथ, वरिष्ठ पत्रकार
तथा राज्य सचिव, जनवादी लेखक संघ , छत्तीसगढ़ ने तृषार को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह से अपनी अभिव्यक्ति कर पाने से उनकी सृजनता की शुरुआत हो रही है , वे समाज में मौजूद विसंगतियों को सकारात्मकता के साथ उठाते हुए आगे और सफल फिल्मकार बन सकते है, कुछ संस्थाएं जो इन विषयों पर रायपुर में कार्यशालाएं आयोजित करती हैं उनमें उन्हें शामिल होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित डा.आनंद मसीह हेडमास्टर प्राथमिक विद्यालय अमलीडीह ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में इसी तरह मन लगा कर सफलता अर्जित करने प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्रा फिल्म देख अभिभूत रहे, इस शार्ट फ़िल्म में जिन छात्रों ने अभिनय, फोटोग्राफी, एडिटिंग, लेखन किया था उन्हें प्राचार्य डॉ. अविनाश लाल ने बधाई दी।
स्टाफ व छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी जोरदार उपस्थिति दे कर पूरी टीम का मनोबल बढ़ाया।