छ ग थाई बॉक्सिंग दल रवाना।
श्री गुजराती स्कूल रायपुर में हुआ रवानगी के पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान।
10वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप सह प्रो फाइट नाईट 06 - 08 जनवरी 2024 खण्डवा (मध्यप्रदेश)
छ ग का 12 सदस्यीय दल (08 खिलाड़ी, 04 अधिकारी) भाग लेगा।
सर्वाधिक 05 (02 बालक, 03 बालिका) खिलाड़ी रायपुर से।
-----------★★★★★★-------------
SGFI से मान्यता प्राप्त रही संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 10वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 06 से 08 जनवरी 2024 तक खण्डवा (मध्यप्रदेश) में किया जा रहा है।
उक्त फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप सह प्रो नाईट फाइट में भाग लेने के लिए छ ग का 08 खिलाड़ियों (04 बालिका, 04 बालक) और 04 अधिकारियों (01 अंतरराष्ट्रीय रेफरी, 01 राष्ट्रीय रेफरी, 01 कोच और 01 राज्य थाई बॉक्सिंग संघ के प्रतिनिधि सहित) 12 सदस्यीय दल घोषित किया गया है जिसमें रायपुर से 08 और दुर्ग से 04 सदस्य शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी परीक्षाओं के साथ साथ देश मे बढ़ रहे कोरोना केस के मद्देनजर कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया।
छ ग थाई बॉक्सिंग दल आज 05 जनवरी को छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन के मार्गदर्शन और अंतरराष्ट्रीय रेफरी कु टिकेश्वरी साहू और कोच कु पल्लवी साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से इटारसी होते हुए खण्डवा के लिए आज रवाना हुए।
उल्लेखनीय हैं कि छ ग थाई बॉक्सिंग दल में रायपुर के सभी 08 सदस्य श्री गुजराती स्कूल रायपुर से ही जुड़े हुए हैं जिसमे श्री गुजराती हिन्दी माध्यम शाला से कु प्रियंका साहू, कु मंजू साहू, चि यश राय खिलाड़ी के रूप में, कु पल्लवी साहू (पूर्व छात्रा) कोच, कु टिकेश्वरी साहू (शाला की खेल शिक्षक) अंतरराष्ट्रीय रेफरी और शाला प्राचार्य अनीस मेमन राज्य संघ प्रतिनिधि के रूप में जाएंगे वही श्री गुजराती अंग्रेजी माध्यम शाला से चि सदानन्द प्रसाद भंजदेव और कु दृष्टि पटेल (पूर्व छात्रा) खिलाड़ी के रूप में भाग ले रहे हैं।
छ ग थाई बॉक्सिंग दल के रवानगी के पूर्व श्री गुजराती स्कूल, देवेन्द्र नगर, रायपुर में प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिवद्वय श्री तुलसीदास पटेल, श्री अशोक डी पटेल एवँ कोषाध्यक्ष श्री जयन्त भाई टांक ने रायपुर के खिलाड़ियों, अधिकारियों को अच्छे प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुजराती उ मा शाला हिन्दी माध्यम के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती योगिता टांक, संस्था प्रशासक श्री वी के मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय रेफरी और शाला की खेल शिक्षक कु टिकेश्वरी साहू उपस्थित थे।
रायपुर रेल्वे स्टेशन में थाई बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों के परिजनों ने छ ग थाई बॉक्सिंग दल के सदस्यों को परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।
स्टेशन में थाई बॉक्सिंग संघ के जागेश्वर डडसेना, कु रिया जंघेल, मो. हैदर, कु पूनम साहू, पुष्पेन्द्र साहू, प्रदीप बारीक एवँ श्रीमती तिलका साहू सहित खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित थे।
छ ग म्यू थाई दल के सदस्यों के नाम :-
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रायपुर से :- कु प्रियंका साहू, कु मंजू साहू, कु दृष्टि पटेल, यश राय और सदानंद प्रसाद भंजदेव।
दुर्ग से :- कु जान्हवी चंद्राकर, प्रणव साहू और विक्की भारतीय।
अधिकारी गण :- अनीस मेमन, कु टिकेश्वरी साहू, कु पल्लवी साहू (तीनो रायपुर), लक्ष्मीनारायण साहू (दुर्ग)।