इस भारतवंशी पर अमेरिका ने रखा 2 करोड़ का इनाम
वॉशिंगटन। अहमदाबाद के वीरमगाम के रहने वाले भारतीय नागरिक भद्रेश कुमार पटेल की अमेरिका जांच एजेंसी एफबीआई पिछले आठ वर्षों से तलाश कर रही है। एफबीआई ने दस सबसे ज्यादा वांछित भगोड़े भद्रेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 2 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि गुजरात का रहने वाला भद्रेशकुमार 2017 से एफबीआई की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला भद्रेशकुमार ने अमेरिकी की जांच एजेंसी एफबीआई के नाक में दम कर रखा है। 2017 से मोस्ट वांटेड की सूची में आने के बाद से ही उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार एफबीआई जांच कर रही है। भद्रेश कुमार पर 2015 में मैरीलैंड राज्य के हनोवर में डंकिन डोनट्स कॉफी शॉप के अंदर अपनी पत्नी की चाकू से हत्या करने का आरोप है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी धरपकड़ के लिए एफबीआई ने उस पर इनाम की घोषणा की है। 20 अप्रैल, 2015 को यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर, मैरीलैंड में एक संघीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान आरोपी की उम्र महज 24 साल थी, जिसने अपनी 21 वर्षीय पत्नी की रसोई के चाकू से हत्या कर दी। इस दौरान उसने दुकान के पीछे मौजूद कमरे में कई बार चाकू से बार किया, जहां वे दोनों काम करते थे। हैरत की बात है कि घटना के दौरान दुकान में ग्राहक मौजूद थे। हत्या से लगभग एक महीने पहले दंपति का वीजा समाप्त हो गया था और जांचकर्ताओं का मानना है कि पलक पटेल भारत लौटना चाहती थीं, लेकिन उनके पति ने इसका विरोध किया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भद्रेश और उसकी पत्नी पलक को रैक के पीछे गायब होने से पहले स्टोर की रसोई की ओर एक साथ चलते हुए देखा गया था। हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक ने स्टोर पर किसी कर्मचारी को नहीं देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस को पलक का शव मिला जिस पर चाकू से कई वार के निशान थे, लेकिन इस समय तक पटेल पहले ही अपराध स्थल से जा चुका था।