उत्कल समाज के लोगो ने विधायक पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में थामा भाजपा का दामान
रायपुर । उत्तर विधानसभा के विधायक एवं सर्व ओडिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा जी के नेतृत्व में उत्कल समाज के वरिष्ठजनों में दुर्योधन पंनका (संस्थापक गौरीशंकर सेवा समिति) एवं गोपाल बाघ (अध्यक्ष मधुसूदन दास फाउंडेशन) ने अपने सैंकड़ों उत्कल समाज के सामाजिक साथियो के साथ कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश की मंत्री एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को गमछा पहना कर पार्टी में प्रवेश दिलाया। जिसमें प्रमुख रूप से बलराम सिंह ठाकुर, रमेश महानंद, गंगाधर बघेल, मनोज बाघ, श्याम लाल बाघ, प्रीतम बाघ, पप्पू तांडी, सुनील मिश्रा, भोले कुमार, विराट बाघ, सुरेश बाघ, राजेश तांडी, सुशांत कुमार, मनोज तांडी, सुकदीप जगत, नकुल महानंद, चंम्पे मांझी, देवराज कुमार, गोलू कुमार, वासु तांडी, लयसागर बाघ, वंनवासु सिक्का, गणेश राम साहू, निलांम्बर बाघ, नवीन सोना, भारत दीप, रघु महानंद, कृष्णा दीप, आकाश कुमार, किशोर बाघ, हर गोविंद, मनमोहन कुमार, टिकेश्वर सिन्हा, लोहा बाघ, गौतम कुमार, कुबेर तांडी , भरत कुमार, रमेश तांडी, निधि तांडी, साधु राम कुमार, तिरगत सिक्का, मुरली सिक्का, पंचु बघेल, रघु महानंद, जगदीश कुमार, भारत दीप, सहित भारी संख्या में उत्कल समाज के लोगों ने भाजपा का दामान थामा। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने उत्कल समाज के लोगों को भाजपा प्रवेश होने की शुभकामनाएं दिया एवं मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, इसी अवधारणा को साकार करते हुए मोदी सरकार, गरीबों के हित में सर्वाधिक योजनाएं चलाकर उनके जीवन में उजाला कर रही है।देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी है उसे पूरा भी किया और लगातार कर रहे है , अब आप सबकी बारी है कमल पर बटन दबाकर मोदी को तिसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की
पीएम मोदी को 400 कमल की माला में एक कमल बृजमोहन अग्रवाल का होगा।