मीनकेतन दास बने राष्ट्रीय सचिव
ब्राह्मण समाज सलडीह के अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संयुक्त महासचिव तथा समन्वयक, समन्वय साहित्य परिवार सांकरा के अध्यक्ष राष्ट्रभाषा सेवी मीनकेतन दास राष्ट्रभाषा मन्दिर सलडीह को विश्व ब्राह्मण परिषद का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। विगत तीस वर्षों से सामाजिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में श्री दास सम्प्रति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
दुनिया के विभिन्न देशों में ब्राह्मणोचित कर्तव्यों के सम्पादन के साथ ही सनातन धर्म के संरक्षण एवं संवर्द्धन के निमित्त विश्व ब्राह्मण परिषद का गठन किया गया है। इस अनुक्रम में वर्ल्ड ब्राह्मण आर्गेनाइजेशन अमेरिका के प्रतिनिधि डॉ. आजाद जी द्वारा एन.सी.आर. गुरुग्राम में विश्व ब्राह्मण परिषद की आवश्यक बैठक आहुत कर भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों के दायित्व भी सौंपे गये हैं।
विश्व ब्राह्मण परिषद के चेयरमैन डॉ. आर. के. लोमश के संयोजन में कोर कमेटी की अनुशंसा पर सामान्य सभा, युवा प्रकोष्ठ एवं नारी शक्ति प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। भारतवर्ष के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू-कश्मीर आदि राज्य इकाईयों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें सेवानिवृत्त आई.ए.एस, आई.पी.एस भी सम्मिलित हैं। मीनकेतन जी की सक्रियता के कारण राष्ट्रीय, प्रान्तीय व स्थानीय संगठन के सदस्यों तथा मित्रों द्वारा बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं, जिनके प्रति श्री दास ने कृतज्ञता ज्ञापित की है।