शराब घोटाले के खिलाफ 'आप' का बड़ा आंदोलन, हजारों कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हाउस का घेराव
'आप' कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी, पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका भूपेश सरकार है 'घोटाले की सरकार', सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बना दिया भ्रष्टाचार का गढ़: भूपेन्द्र चन्द्राकर जिला अध्यक्ष, आप
महासमुन्द , 22 मई 2023
छत्तीसगढ़ में हुए हजारों करोड़ रूपए के शराब घोटाले को लेकर आज, सोमवार को प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचे जिसमे शामिल होने के लिए महासमुन्द जिले के सैकड़ो आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता धरना स्थल बूढ़ापारा पहुंचे। जहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान पुलिसकर्मियों और आप के कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हुई। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं हैं। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री और उनके बेटे द्वारा किए भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने अपने हौंसले बुलंद किए। हम मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं।
भूपेंद्र चन्द्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से क्रूरतापूर्ण रवैया अपना रही है। पिछले दिनों बेरोजगारों पर डंडे चलाए थे। हमारे चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। एक तरफ भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री की बात करते हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ आज शर्मिंदा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।
भूपेंद्र चन्द्राकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में हुए हजारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले को उजागर करती रही है। इसको लेकर पार्टी के सह सचिव अभिषेक जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल यहां तक कि राष्ट्रपति को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिन पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब घोटाले से जुड़े कई अहम सबूत मीडिया के सामने अभिषेक जैन द्वारा पेश किए जा चुके है । इस घोटाले से जुड़े कई अहम पक्के सबूत आम आदमी पार्टी के पास मौजूद हैं। लेकिन अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घोटाले में मुख्यमंत्री, उनके बेटे और उनके करीबियों का नाम सामने आ रहा है तो इसे दबाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी जेल में हैं।
चन्द्राकर ने कहा, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। साढ़े 4 सालों में प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। भूपेश सरकार घोटाले की सरकार है, रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। कोयला घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी चयन घोटाला, गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, जमीन घोटाला ऐसे तमाम घोटालों की फेहरिस्त है, जो अब तक भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा, अब इन घोटालों पर प्रदेश की जनता निर्णय लेगी।
भूपेंद्र चंद्राकर ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने इन घोटालों को लेकर लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार से कार्रवाई करने की मांग और जांच कराने की बात कहती रही, लेकिन सरकार अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठा सकी. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने आंदोलन की राह अपनाया है। जिसके तहत आज हम सीएम हाउस का घेराव किया गया और आगे भी "घोटाले की सरकार" के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।
आज के मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर, प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन, लोकसभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर,परितोष शर्मा,सकील खान, पूनाराम निषाद, कादिर चौहान, मधु यादव, विकाश कुमार, मुकेश कुर्रे, रामदयाल, गौतम नेताम, भुनेश्वर साहू, टीकम राणा, नीलम ध्रुव, रामदास निषाद, अगेश्वर यादव, केशव पटेल,राजेश यादव आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल थे।