रायपुर पुलिस के नवीन इंटरसेप्टर वाहनों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी
360 डिग्री में निगरानी हेतु सर्विलांस कैमरा भी
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को सीएम हाउस से पुलिस के नवीन इंटरसेप्टर वाहनों का फ्लैग-ऑफ कर जिलों को रवाना किया।सड़क सुरक्षा कोष से कुल से 15 नवीन इंटर सेप्टर वाहन खरीदे गए हैं।नवीन इंटर सेप्टर वाहनों की तैनाती जिला रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर में की जा रही है। इन 15 जिलों में इंटर सेप्टर वाहनों के संचालन के लिए चिन्हित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी प्रवर्तन से नियंत्रण लिये एक लंबे अंतराल से ऐसे सर्वसुविधायुक्त इंटर सेप्टर वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिनमें वाहनों की निर्धारित गति से अधिक परिचालन, नशे में वाहन चालन, निर्धारित मापदण्ड से अधिक चकाचौंध के हेड लाईट्स, वाहन में लगे यंत्रो की तेज आवाज मापने तथा वाहनों के ग्लास में निर्धारित मापदण्ड से अधिक गहरी काली फिल्म लगाकर अपराध करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जा सके।साथ ही इन वाहनों में घ्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री में निगरानी हेतु सर्विलांस कैमरा भी हो, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतर निगरानी के साथ-साथ यथाशीघ्र सुगम यातायात प्रबंधन की कार्यवाही भी संपादित की जा सके। 1. स्पीड राडारगन - निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों की गति मापन। 2. ब्रीथ एनालाईजर - नशे में वाहन चालन की जांच । 3. सर्विलांस कैमरा - निगरानी । 4. प्रकाश तीव्रता मापन यंत्र - वाहन की तेज हेडलाईट्स (प्रकाश) की जांच । 5. ध्वनि मापक यंत्र - वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो की आवाज मापने । 6. ग्लास पारदर्शिता यंत्र - वाहन के ग्लास की पारदर्शिता मापने । 7. पीए सिस्टम यंत्र - सुगम यातायात प्रबंधन के दिशा-निर्देश।