शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर  की राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर  की राष्ट्रीय सेवा ईकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत, महाविद्यालय के परिसर की स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं ने शपथ ली और परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिंसी दुग्गा द्वारा छात्राओं को स्वच्छता के महत्व एवं राष्ट्रीय स्तर में मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में बताया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण समारोह में छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर अपने संकल्प को दोहराया और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का वचन दिया।इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .योगेंद्र मोतीवाला ने स्वच्छता के महत्व और इसके समाज पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।  

इसके पश्चात, छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय के विभिन्न हिस्सों की सफाई की। स्वच्छता पखवाड़े के इस शुभारंभ कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इस पखवाड़े के दौरान, महाविद्यालय के परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए वे पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र मोतीवाला ,सहायक प्राध्यापक ,सुश्री ज्योति त्रिपाठी, डॉ आशीषधर दीवान , डॉ बृजेश गौतम, सुश्री पद्मनी ठाकुर,डॉ. तृप्ति खनंग, डॉ .सीमा कार्ला, डॉ .बिंदु साहू, डॉ. हेमलता मिंज , श्रीमती तहसीन सुल्ताना , सुश्री जीविदा कोसले एवं सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रिंसी दुग्गा द्वारा किया गया।