लैपटॉप में छिपाकर रखा था 4.93 करोड़ रुपये के हीरे, एयरपोर्ट में जांच के दौरान पकड़ा गया युवक
![लैपटॉप में छिपाकर रखा था 4.93 करोड़ रुपये के हीरे, एयरपोर्ट में जांच के दौरान पकड़ा गया युवक](https://mahanadipravah.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67ae29414b086.jpg)
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय में एक युवक 4.93 करोड़ रुपये के सिंथेटिक हीरों के साथ पकड़ा गया है। आरोपी इसे लैपटॉप की बैटरी के डिब्बे छिपाकर रखा था।जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने करीब 4.93 करोड़ रुपये के सिंथेटिक हीरों की तस्करी का पता लगाया और उसे रोका। एक यात्री के बैग की गहन जांच के दौरान यह बरामदगी की गई। लैपटॉप की बैटरी के डिब्बे में 26 छोटे पारदर्शी पैकेटों में सिंथेटिक हीरे छिपाए गए थे। बरामद सिंथेटिक हीरों के साथ यात्री को तुरंत आगे की जांच के लिए एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया। एआईयू/कस्टम अधिकारियों के अनुसार, सिंथेटिक हीरों का कुल वजन करीब 2147.20 कैरेट था।