पीएम आवास निर्माण के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो भाईयों की मौत

बलौदाबाजार। पीएम आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण के दौरान बलौदाबाजार जिले में 11 किलोवोल्ट लाईन की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। मामला लवन थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार लवन थाना क्षेत्र के ग्राम कसियारा मे मकान निर्माण के दौरान 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई है. कसियारा में प्रधानमंत्री आवास योजना मकान निर्माण कार्य के दौरान तुकाराम पटेल (42 साल) और सोमनाथ पटेल (26 साल) की 11 केवी हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए. दोनों भाई जब छत में निर्माण कार्य कर रहे थे, इसी दौरान लोहे का छड़ 11 केवी लाईन से टकरा गया और तेज झटके से दोनों भाई छत से नीचे गिर गए. घटना में एक छोटी बच्ची की जान बाल-बाल बची. वहीं सगे भाइयों की मौत से परिजनों में मातम छा गया.