नाबालिग पर दबाव बनाने के लिए युवक ने लगाई खुद को आग, दोनों झुलसे
चिरमिरी में एक गंभीर और संवेदनशील घटना सामने आई है, जहां नाबालिग युवती पर शादी का दबाव बनाने के प्रयास में उसके बॉयफ्रेंड ने खुद को आग लगा ली। इस घटना में युवक और नाबालिग युवती दोनों बुरी तरह झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय चिरमिरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना वार्ड नंबर 26 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शुभम राय उर्फ गोलू अपनी नाबालिग प्रेमिका से शादी करना चाहता था। नाबालिग होने के कारण परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर शुभम ने मंगलवार को युवती पर दबाव बनाने और उसे डराने के उद्देश्य से अपने पैरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस के अनुसार युवक का उद्देश्य आत्महत्या करना नहीं था, बल्कि वह प्रेमिका को डराना चाहता था।
बताया गया कि घटना के समय नाबालिग लड़की स्कूल जा रही थी। रास्ते में शुभम ने उसे रोककर बातचीत करने की कोशिश की। जब लड़की ने इनकार किया, तो उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया। आग की लपटें देखकर युवती उसे बचाने आगे बढ़ी और वह भी झुलस गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने समाज से नाबालिगों से जुड़े मामलों में सतर्कता और जागरूकता बरतने की अपील की है।



