अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती मां से मिलने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, डॉक्टरों ने कहा-हालत स्थिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल ले जाया गया है. हीराबा को मंगलवार रात यूएन मेहता अस्पताल ले जाया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन मोदी की बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुखद जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्यों के घायल होने के एक दिन बाद आई है. प्रह्लाद मोदी की कार मंगलवार को मैसूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने बयान जारी कर बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की हालत स्थिर है. मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से वह सीधे अस्पताल पहुंचे.
हीरा बेन 99 साल की हैं. प्रधानमंत्री जून में हीरा बेन के 99वें जन्मदिन पर उनसे मिलने गए थे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 'मां' नामक एक भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था. प्रधानमंत्री अक्सर अपनी मां के साथ अपने भावनात्मक संबंधों के बारे में बात करते हैं. हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने गए थे. प्रधानमंत्री के हीरा बेन मोदी के साथ बात करने और चाय पीने का दृश्य, तब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल ले जाया गया है. हीरा बेन को मंगलवार रात यूएन मेहता अस्पताल ले जाया गया. इसकी खबर लगते ही अहमदाबाद असरवा से विधायक दर्शनाबेन वाघेला और दरियापुर से विधायक कौशिक जैन यूएन मेहता अस्पताल पहुंच गए हैं.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मैसूर के पास कार दुर्घटना में मामूली तौर पर घायल हो गए. उनके साथ पत्नी, बेटा और बहू भी थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पौने दो बजे के आसपास सड़क दुर्घटना हुई. प्रह्लाद मोदी बांदीपुर जा रहे थे. सड़क दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई है और उन्हें मैसूर के जे एस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.