शंकर नगर मंडल के नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक पुरंदर मिश्रा से की सौजन्य भेंट पावन जगन्नाथ मंदिर परिसर में हुआ आत्मीय स्वागत, मिठाई खिलाकर दी गई बधाई

शंकर नगर मंडल के नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक पुरंदर मिश्रा से की सौजन्य भेंट  पावन जगन्नाथ मंदिर परिसर में हुआ आत्मीय स्वागत, मिठाई खिलाकर दी गई बधाई

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री राम प्रजापति जी द्वारा हाल ही में मंडल कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने के पश्चात आज पावन जगन्नाथ मंदिर परिसर में मंडल के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारीगण सौजन्य भेंट हेतु एकत्रित हुए। धार्मिक एवं सकारात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठनात्मक उत्साह और एकजुटता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।

इस अवसर पर उत्तर विधानसभा के विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी से भेंट कर सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर नई जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। विधायक श्री मिश्रा जी ने सभी पदाधिकारियों से आत्मीय संवाद करते हुए संगठन और समाज सेवा के कार्यों में पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं सक्रियता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

विधायक श्री मिश्रा जी ने कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और सेवा भाव पर निर्भर करती है। नव-नियुक्त पदाधिकारी संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने प्रभु जगन्नाथ जी से सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य, सफल कार्यकाल एवं सतत प्रगति की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान धार्मिक आस्था और संगठनात्मक ऊर्जा का सुंदर समन्वय देखने को मिला। सभी पदाधिकारियों ने भी संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस गरिमामयी अवसर पर पार्षद श्री कैलाश बेहरा जी की भी विशेष उपस्थिति रही।