“स्वच्छता और जनसुविधा की ओर बड़ रहा लगातार कदम: जवाहर उद्यान में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का विधिवत भूमिपूजन”
रायपुर - उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 46 स्थित जवाहर उद्यान में नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। क्षेत्र में आने वाले नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी, वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संजना संतोष हियाल जी, नगर निगम के संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण तथा निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जवाहर उद्यान शहर का एक प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक, वरिष्ठजन, महिलाएँ, बच्चे एवं मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग आते हैं। ऐसे में यहाँ सार्वजनिक शौचालय की सुविधा का निर्माण स्वच्छता, जनस्वास्थ्य और नागरिक सुविधा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक था। इस निर्माण से आम जनता को स्वच्छ, सुरक्षित और सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की नींव है। नगर के प्रत्येक सार्वजनिक स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर नागरिकों के जीवन को सुगम बनाना उनका सतत प्रयास है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी ने नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रायपुर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
यह पहल स्वच्छ भारत मिशन की भावना को साकार करते हुए नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने का प्रतीक है। सार्वजनिक शौचालय निर्माण का यह कार्य न केवल क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर शहर के निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



