बिलासपुर में मोटर चालान के नाम पर 5.76 लाख की ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर में मोटर चालान के नाम पर 5.76 लाख की ऑनलाइन ठगी

सकरी थाना क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी को मोटर चालान का डर दिखाकर उनके बैंक खाते से 5 लाख 76 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता के अनुसार मोबाइल पर कॉल कर खुद को अधिकृत अधिकारी बताने वाले ठगों ने लिंक भेजकर जानकारी हासिल की और कुछ ही देर में खाते से रकम पार कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने ओवरटेक के दौरान कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।