बेमेतरा में भाई ने भाई की हत्या, पैसों के विवाद में सब्बल से किया हमला
बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा आवास कॉलोनी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा आवास निवासी जगमोहन देशलहरे और उनके छोटे भाई जग्नू देशलहरे के बीच काफी समय से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती मध्यरात्रि विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर जगमोहन ने सब्बल से जग्नू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से जग्नू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही देवरबीजा चौकी प्रभारी रेशम लाल भास्कर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।



