आमानाका में अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पश्चिम रायपुर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी (वेस्ट) संदीप कुमार पटेल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा और एसीपी देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में 29 जनवरी 2026 को थाना आमानाका क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुकुरबेडा ओवरब्रिज के नीचे देवार पारा इलाके में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बोदु देवार और उसका साथी बलवंत देवार को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब गोवा के 11 पौवा और देशी मसाला शोले शराब के 49 पौवा, प्रत्येक 180 एमएल के कुल 60 पौवा शराब जब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



