अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीन बाइक सवारों की मौत
बलौदाबाजारजिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कसडोल थाना क्षेत्र के सेल गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक सभी एक ही बाइक पर सवार थे और वे तुरकीनडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।



